कुशीनगर गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा
सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
जनपद सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा को 18 नवम्बर को जनपद कुशीनगर में ” कुशीनगर गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया जायेगा, इसकी जानकारी कुशीनगर महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय ने दी । बता दें कि लव के पिता बाबू लाल वर्मा की जन्मभूमि कुशीनगर है जो अनपरा तापीय परियोजना से 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत्त होकर कुशीनगर के ग्राम बिहार बुजुर्ग में अब निवास करते हैं । समिति के अध्यक्ष ने बताया कि
कुशीनगर महोत्सव 6 नवम्बर से प्रारंभ होकर 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा जिसमें फिल्मी कलाकार, वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस, मंत्री इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
इसके अलावा बताया कि क्रिकेटर लव वर्मा का पैतृक आवास कुशीनगर जो कि इनके पिता की जन्मभूमि है ये गौरव की बात है और कुशीनगर का नाम पूरे प्रदेश, देश में किया है । शारीरिक दिव्यांगता को दूर करके जो एक पहचान बनाई है वे इस समाज के लिए एक प्रेरणा हैं, भारत के लिए कप्तानी कर चुके, उपकप्तान रहते हुए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके, हाल ही में राष्ट्रीय खेल रत्न एवं पिछले वर्ष मुख्यमंत्री जी से राज्य का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में राज्य पुरस्कार पाना ये गौरव के क्षण हैं कि ऐसे क्रिकेटर ने देश/प्रदेश को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है ।