पंडित विद्याधर इंटर कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
सोनभद्र लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पंडित विद्याधर इंटर कालेज कबरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी तथा संरक्षक श्री सुरेश तिवारी जी के द्वारा पटेल जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया, प्रभात फेरी भी निकली हुई तथा विद्यालय में Run for Unity का आयोजन किया गया जिसमे UKG का छात्र सूर्यप्रकाश (दिव्यांग बालक) ने एक पैर की दौड़ प्रतियोगिता मे 80मीटर की दौड़ को 21 सेकंड में पूरा कर प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान सोनाली ने प्राप्त किया जिसे विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी जी द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश तिवारी जी , श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी जी, श्री श्रवण कुमार देव पाण्डेय, सागिर खां,मनीष दूबे,शशि पटेल,अमिताभ बच्चन, कृष्णदेव पाण्डेय,अभय गुप्ता , संदीप सिंह, पूजा पाण्डेय,पूजा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।