अस्त होते सूर्य को अर्घ दे शुरू हुई उपासना
सुबह उगते सूर्य को अर्घ दे होगा छठ महापर्व का समापन
म्योरपुर छठ घाट पर व्रती महिलाओं के लिए जय बजरंग सेवा समिति ने किया भव्य व्यवस्था
म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलों में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है रविवार को सुबह से ही छठ पूजा के सामग्री की खरीददारी के लिए उपासकों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी इस दौरान गन्ना हल्दी अदरक सिंघाड़ा सहित अन्य फलों की खरीदारी जोरों से हुई व्रती महिलाओ द्वारा शाम होते ही डूबते सूर्य को अर्घ दे रात भर सूर्य उपासना किया जाएगा सुबह होते ही भगवान भास्कर को पहला अर्घ दे माता बहने अपने घरों को जाएंगी तथा छठ पूजा का समापन किया जाएगा।प्रतिवर्ष की भांति
इस वर्ष भी जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों एव सदस्यों द्वारा छठ पूजा करने वाली महिलाओं के नहाने ,बैठने से लेकर पूरी व्यवस्था की गई है रात्रि में देवी जागरण की भी व्यवस्था की गई है।
जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जयसवाल ने बताया की छठ व्रती महिलाओं के ठंड को देखते हुए तंबू साम्याना के साथ मनोरंजन के लिए देवी जागरण का भी आयोजन किया गया है।।छठ पूजा को लेकर म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह अपने टीम के साथ भ्रमण करते रहे ।इस दौरान जय बजरंग सेवा के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,उपाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि,महामंत्री प्रवीण अग्रहरी ,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, मंत्री इम्तियाज आलम,मंत्री व मीडिया प्रमुख अमित रावत सह कोषाध्यक्ष प्रभात गुप्ता, व्यवस्थापक प्रमुख अमित जायसवाल,सुरेश केशरी,महेंद्र अग्रहरी,शुभम अग्रहरी,भोलु जायसवाल, भूपेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरि, संदीप अग्रहरि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।