गौशाला में लापरवाही की शिकायत को एसडीएम, बीडीओ ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट डीएम को प्रेषित
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) मुख्यमंत्री योगी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गौ रक्षा सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर में गौशाला निर्माण कराया गया उसी के तहत विकास खण्ड चोपन अंतर्गत जिला पंचायत विभाग से गौशाला लावारिस मवेशियों के लिए निर्माण कराया गया था जिसमे छुट्टा आवारा,घायल पशुओं को नगर पंचायत,ग्राम पंचायत व स्टेट हाईवे की देख रेख करने वाली कंपनी द्वारा पहुचाया जाता है।जिसकी खाने रहने का प्रबंध जिला पंचायत व उपचार का उत्तम प्रबंध हेतु पशु चिक्तिसा विभाग द्वारा किया जाता हैं।शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सहित दर्जनों लोग स्वच्छता अभियान के तहत चोपन गांव गौशाला केंद्र पर भी पहुंचे जहा पर 2 मवेशी मृत अवस्था में मिले 1 की स्थिति नाजुक थी जो कुछ देर में अपनी प्राण त्याग दी कुल मिलाकर 3 मवेशियों की मृत्यु देखने को मिली।जिसके बाद भाजपा नेताओं ने तत्काल समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड सहित उच्च अधिकारियों की फोन के माध्यम से सूचना दिया व मौके पर उच्च अधिकारियों के आने कड़ी कार्यवाही करने तक बैठने का निर्णय लिया लिया।कुछ देर बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत पहुंच नेताओं के साथ घूम कर मामले की जांच शुरू किए जहा पर गौशाला के अंदर चारा देने वाले नाद में गंदगी, प्रांगण में मृत पशुओं को दफनाना,पानी टंकी में गंदगी देख संबधित जिला पंचायत कर्मचारी व पशु चिकित्सा विभाग के लोगों पर भड़के और मामले में उनके द्वारा कहा गया प्रथम दृष्टया इसमें घोर लापरवाही देखने को मिली है जिसमे जांच अधिकारी द्वारा अपने स्तर से उच्च अधिकारियो को जांच रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही।मौके पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,श्यामाचरण गिरी, राजेश अग्रहरी, लवकुश भारती,राजन जायसवाल, सावित्री देवी,अंकुर जायसवाल अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।