सोनभद्र

दुद्धी में डेंगू के पांच मरीज मिलने से हड़कंप

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पांच डेंगू के मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया। वृहस्पतिवार को पांचों मरीजों का दुद्धी में चिकित्सकों के परामर्श के बाद डेंगू की जांच कराई गई थी। जिसमें प्रथम चरण में डेंगू पाए जाने की संभावित पुष्टि हुई थी। बाद में सभी मरीजों का सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग भेजा गया, जहां जांच के उपरांत शुक्रवार को पांचों मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि की गई। डेंगू धनात्मक मरीजों में निरंजन पुत्र सुबोध 17 वर्ष ग्राम धनौरा, राम बहादुर पुत्र तालिका प्रसाद 40 वर्ष निवासी खजुरी, अखिलेश पुत्र जयप्रकाश 31 वर्ष निवासी मनबसा, वीरेंद्र कुमार पुत्र दीनानाथ 28 वर्ष निवासी निमियाडीह और अक्षय कुमार पुत्र बनारसीलाल 18 वर्ष धनौरा कुल 5 मरीज डेंगू के दुद्धी में धनात्मक पाया जाने की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग से आई है।इस बाबत केंद्र अधीक्षक डॉ साह आलम अंसारी ने बताया पांचों गांव में शनिवार को आरबीएस और फील्ड स्टाफ के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजकर छिड़काव व रोकथाम के आवश्यक उपाय ग्रामीणों को बताया जाएंगे। साथ ही पांचों मरीज को दुद्धी सीएचसी में गठित डेंगू वार्ड में लाकर भर्ती कराया जाएगा। छठ का त्यौहार और आयुष्मान कार्ड का मेगा कैंप भी दुद्धी ब्लाक में शनिवार को प्रस्तावित होने के बावजूद डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी को गंभीरता से लेते हुए सभी मरीजों को जहां भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा वही छिड़काव आदि के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App