प्रदीप सिंह चंदेल ने अनपरा,शक्तिनगर क्षेत्र मे छठ घाट का निरीक्षण कर मातहतो को दिया दिशा निर्देश
सोनभद्र क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने अनपरा,शक्तिनगर क्षेत्र मे छठ घाट का निरीक्षण कर मातहतो को दिया दिशा निर्देश। सोनभद्र पुलिस ने छठ पूजा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल सिंह अनपरा,शक्तिनगर क्षेत्र के सभी छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान उन्होने घाटों पर साफ सफाई और लोगों की सुरक्षा के लिए कई तरह के निर्देश दिया।
प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग के लिये अनपरा शक्तिनगर पुलिस को निर्देशित किया गया है। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओ को अधिक जल में न जाने के लिए और सुरक्षित तरीके से छठ मनाने के लिए भी कहा गया है। सरकार के निर्देश का पालन करते हुए छठ घाट तक श्रद्धालुओ को पहुचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, सभी छठ पूजा कर वापस अपने घरों की ओर लौटे, इसका पूरा इंतजाम होगा।