छठ पूजा सामाग्रियों खरीद-फरोख्त से बाजार में हुई रौनक
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी व आसपास के क्षेत्रों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख त्योहार छठ पूजा के लिए दीपावली से ही तैयारी शुरू हो गई है। बाजारों में भी छठ पूजा से जुड़े सूप, दउरी और ढकनी आदि की दुकानें सजने लगी है। कस्बे में लगने वाले बाजार में भी सूप और दउरी की दुकानें सजी हुई हैं। सूप और दउरी से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि छठ पूजा सूर्य उपासना का बड़ा पर्व है, इसमें शुद्ध रूप से बने वस्तुओं की मांग अधिक रहती है। हम लोग सूप और दउरी व बेना बनाने में इसकी खास ख्याल रखते हैं। छठ पूजा में प्रयुक्त होने वाले बॉस से बने वस्तुओं की मूल्यों पर गौर करें तो सूप की दाम 110 से 120 रुपये तथा दउरी सामान्य साइज की 150 से 200 तथा बॉस की टोकरी 100 से 150 रुपये तक जबकि बेना ( बॉस के पंखे ) 20 से 30 रुपये तक बिक रहे थे। इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में छठ पूजा का पर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा त्योहार 4 दिनों का होता है। छठ पूजा को लेकर लोगों के बीच में अभी से चर्चा शुरू हो गई है। छठी माई की पूजा का महापर्व छठ दीपावली के 6 दिन बाद मनाया जाता है। छठ पूजा में सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि छठ माता सूर्य देवता की बहन हैं। सूर्य देव की उपासना करने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और मन की सभी मुरादें पूरी करती हैं। छठ की शुरुआत नहाय खाय से होती है और 4 दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन उषा अर्घ्य के साथ होती है।