अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा!
बीजपुर (विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक के जरहा वन रेंज क्षेत्र में नदी नालों से अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है मनबढ़ खनन माफिया रात में खनन कर उसे जंगलो में झाड़ियो के बीच छिपा कर दिन में बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है। शनिवार की रात वन कर्मियों को ग्रामीणों ने सूचना देकर बताया कि महरीकला में अवैध खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अवैध खनन कर बालू ले जाते एक ट्रैक्टर को रोकना चाहा चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा लेकिन एक गड्ढे में ट्रैक्टर फस गया और वही ट्राली समेत पलट गया मोके का फायदा उठा कर टैक्टर चालक भागने में सफल हो गया रात में ही मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने जेसीबी की मदद ट्रैक्टर को उठवा कर अपने कब्जे में लेकर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर दी। बताते चले की विगत शुक्रवार से वन विभाग ने अवैध खनन पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है वन विभाग की छापामारी में सैकड़ो गाड़ी डंप बालू बरामद किया था जिसे सीज करने की कार्यवाही चल रही थी विभाग की कार्यवाही से डरे सहमे खनन माफिया अपने डंप बालू को उठाने की फिराक में लगे हुए है।डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि खनन माफियाओं को कई बार सतर्क किया जा चुका है क्षेत्र में किसी तरह का खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही तेज की जाएगी।