पेंट व चूना की बिक्री में भारी गिरावट, ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार
दुद्धी, सोनभद्र। दीपावली में लोग अपने- अपने घरों की साफ-सफाई और रंग रोगन कराते हैं, लेकिन इस साल दीपावली के मौके पर भी रंग, पेंट एवं चूने के दुकानों में मायूसी छाई हुई है। बढ़ती हुई मंहगाई के कारण लोगों की आमदनी प्रभावित हो गयी है। शिवाजी तालाब रोड स्थित संदीप हार्डवेयर के संचालक संदीप जायसवाल बताते हैं कि इस वर्ष का व्यवसाय 40 प्रतिशत रह गया है। इस वर्ष लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों की साफ- सफाई तो करा रहे हैं, लेकिन रंग- रोंगन नहीं करा रहे हैं। गोपाल व मनोज ने बताया कि इस वर्ष हर पर्व- त्योहार महंगाई की भेंट चढ़ गया है। दीपावली का इंतजार हम दुकानदारों को साल भर से रहता है, लेकिन इस वर्ष दुकानदारी महंगाई की वजह से प्रभावित हो गई है। मलदेवा मार्ग पर स्थित जायसवाल हार्डवेयर के संचालक नीरज जायसवाल ने बताया कि पेंट की बिक्री दर पिछले वर्ष से ठीक नहीं रहा। सामान्य परिस्थितियों में दुकानदारी हो रही है।