महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे 38 छात्र छात्राओं को राज सभा सांसद राम शकल ने स्मार्टफोन वितरित किया
शक्तिनगर/सोनभद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे 38 छात्र छात्राओं को राज सभा सांसद राम शकल ने स्मार्टफोन वितरित किया। राज्यसभा के सांसद माननीय श्री राम सकल एवं विजोय कुमार सिकदर,अपर महाप्रबंधक ,मानव संसाधन ,एनटीपीसी शक्तिनगर के हाथों छात्र छात्राओं को दिया गया स्मार्टफोन।
स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं का चेहरा खिला तथा उन्होंने सरकार को धन्यवाद किया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति, प्रोफ़ेसर आनंद कुमार त्यागी ,के संरक्षण एवं एनटीपीसी कैंपस के, कार्यकारी निदेशक, डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देशन में ,उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद, श्री राम सकल तथा विशिष्ट अतिथि ,विजय कुमार सिकदर,अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एनटीपीसी शक्तिनगर रहे।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामसकल जी ने कहा कि सरकार की मंशा ,युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान करके उनको तकनीकी क्षेत्र में सशक्तिकरण प्रदान करना है ।आज का युग कंप्यूटर का युग है ।आज के युग में प्रतिदिन नए-नए अविष्कार हो रहे हैं ।ऐसे में युवाओं को तकनीकी विकास एवं मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास की दृष्टि से, यह स्मार्टफोन अत्यंत सहायक सिद्ध होगा, तथा उन्हें एक सकारात्मक गति प्रदान करेगा। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिकदर ने कहा कि, आधुनिक विकास के दौर में ,यह स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को ज्ञान विज्ञान के साथ-साथ ,रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ,ऐसा मेरा अपना विचार है।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया तथा संचालन डॉ मानिक चंद पांडेय ने किया।इस कार्यक्रम में ,डा छोटेलाल, डा दिनेश कुमार,चंद्रकांत,इत्यादि,उपस्थित रहे । कार्यक्रम को मूर्तरूप प्रदान करने में ,रविकांत, आनंद, अमित कुमार,अंबरीश इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। यह सूचना जनसंपर्क समन्वयक डॉ मानिक चंद पांडेय ने दिया।