सोनभद्र

ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड जोन का जलवा रहा कायम

रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) ताइक्वांडो एसोसिएशन के डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाडियों ने CISCE बोर्ड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक से सुशोभित होकर SGFI की प्रतियोगिता में न सिर्फ अपना प्रतिभाग सुनिश्चित किया बल्कि पदक सृंखला में योगदान के साथ अंडर19 की प्रथम स्थान की ट्राफी अपने नाम किया।व सोनभद्र जनपद को एक बार पुनः गौरवान्वित किया।
डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाडियों ने CISCE बोर्ड की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022, जो कि सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, अहमदाबाद, गुजरात में 11 से 13 अक्टूबर 2022 तक आयोजित हुई , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड रीजन की पदक श्रृंखला में स्कूल की ओर से 2 पदक जोड़ते हुए अपने विद्यालय के साथ सोनभद्र जनपद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में स्वर्ण पदक विजेता खिताब के साथ अंकित किया।
उक्त प्रतियोगिता में बतौर टीम कोच प्रतिभाग किये सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक सन्तोष कुमार यादव व स्कूल की ओर से टीम मैनेजर सेलेस्टियन राज़ ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड रीजन का परचम लहराते हुए विभिन्न भार वर्गों के अंतर्गत अंडर 19 में खेलते हुए फाइनल मैच तक की प्रतिस्पर्धा को सम्मानजनक तरीके से लगातार विजय प्राप्त करते हुए एक ने स्वर्ण पदक पर तथा दूसरे ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। जिनमे से खिलाड़ी आशुतोष कुमार सिंह / अंडर19 /बॉयज /बिलो 78kg -(SGFI हेतु चयनित) स्वर्ण पदक के साथ स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रवेश पक्का कर लिया जबकि अन्य दूसरा खिलाड़ी अभय दुबे/अंडर19 /बॉयज /बिलो 55 kg – कांस्य पदक अपने व स्कूल के नाम किया।
डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट व सोनभद्र जनपद को ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक बार पुनः ताइक्वांडो खिलाड़ीयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक श्रृंखला में स्वर्ण पदक के साथ नाम अंकित कराने के इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए डी सी लुइस स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर शिमोना व स्कूल के प्रबंधक श्री जय सिंह डेविड ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों व कोच को बधाइयां दिया साथ ही सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक श्री दिग्विजय प्रताप सिंह चेयरमैन श्री असीम कुमार दत्ता उपाध्यक्ष कमलेश सिंह एवं एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षकों ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के साथ साथ कोच ,मैनेजर तथा सभी विजेता खिलाड़ियों के माता-पिता को बहुत-बहुत बधाइयां दिया ।
बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण भारतवर्ष से CISCE बोर्ड के सभी रीजन के के चयनित स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने सभी भार वर्गों एवं आयु वर्गों के अंतर्गत स्वर्ण पदक की दावेदारी हेतु रोमांचक प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया ।
ज्ञात हो कि डीसी लुईस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट केे ताइक्वांडो के 2 खिलाड़ियों ने वाराणसी जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए रीजनल (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022, जो कि जीसस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद के तत्वाधान में आयोजित हुई थी , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदकों पर डीसी लुईस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट का नाम अंकित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रीजनल टीम में अपना प्रवेश निश्चित कर लिया था।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App