सोनभद्र

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चक्रमण कर किया प्रदर्शन

– तहसील दिवस में डीएम को मांगपत्र सौंप, दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई

– वकीलों के कार्यबहिष्कार से लगातार दूसरे दिन कोर्ट का कामकाज रहा प्रभावित, वादकारी रहे परेशान

– पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि में युवा अधिवक्ता के घर मे घुसकर अभद्रता किए जाने का मामला

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि में युवा अधिवक्ता अजय कुमार अग्रहरि के घर मे घुसकर अभद्रता किए जाने के मामले में शनिवार को अधिवक्ताओं ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर का जुलूस की शक्ल में चक्रमण करते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही तहसील दिवस में पहुंचकर डीएम को मांगपत्र देकर दरोगा समेत दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई। वकीलों के लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि शुक्रवार को वकीलों के आमसभा की बैठक में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों के कृत्य की निंदा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के घर मे रात्रि 9:30 बजे दरोगा व पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहकर कि घर में अपराधी को छुपाकर रखे हो जबरन घुसकर तलाशी लेना और अभद्रता करने वाला कृत्य क्षम्य नहीं है। कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो 17 अक्तूबर सोमवार को अगली रणनीति बनाई जाएगी। उधर अन्य आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भी कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने को कहा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में एसबीए अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, महामंत्री चन्र्दपाल शुक्ला, राजेन्द्र चौधरी, अनिल मिश्रा, आनन्द मिश्र, राजीव कुमार सिंह गौतम, उमेश मिश्र, दीपक केशरी, पीए खान समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App