सोनभद्र

हर घर नल जल योजना रिहंद्र के बजाय कनहर बांध से हो जलापूर्ति

ग्राम सभा को मजबूत और सशक्त बनाने से समस्याओं का निकलेगा हल

बनवासी सेवा आश्रम के चेतवा ग्राम निर्माण केंद्र पर बैठक में हुई चर्चा

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहा स्थित बनवासी सेवा आश्रम केंद्र चेतवा में रविवार को क्षेत्रीय ग्राम स्वराज्य सभा की बैठक राज कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस दौरान उन्होंने ने हर घर जल नल योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा की सब को शुद्ध पानी मिले यह सरकार की मंशा है।लेकिन रिहन्द जलाशय जिसमे पारा घुला हुआ है वह पानी हमारे लिए उपयुक्त नहीं है।इससे लाखो लोग प्रभावित होंगे । एसे में झिल्लो के बजाय कनहर बांध से पानी की आपूर्ति की जाए।लगभग 30 गावो से आए ग्रामीण अगुवाओ ने माग को सही बताते हुए शासन से मांग उठाई कि हमारी समस्या को शासन संज्ञान में ले और उचित कदम उठाए।सर्वोदय कार्यकर्ता और लेखक राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा की सोनभद्र सिंगरौली में प्रदूषण की गंभीर समस्या है।यह केंद्र और राज्य सरकार दोनो के संज्ञान में होते हुए भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।कहा की जितने भी कोयला आधारित बिजली घर है वह आदिवासी क्षेत्र में है और जलाशय किनारे उनका राखी बांध बना है।इससे साफ जाहिर है की उधोंगों की मंशा क्या होती है।उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने के लिए ग्राम सभा को मजबूत बनाए और समस्या के प्रति खुद जगरूक हो तो इसका हल निकलेगा।कहा की उधोग भी जरूरी है लेकिन अमानवीय मूल्यों को अनदेखी करे ,एसा विकास किस काम का होगा।रघुनाथ भाई ने साल भर के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया की गावो में स्वावलंबन के लिए जैविक और वैज्ञानिक विधि से खेती करना पांच सौ किसानों ने शुरू की है। डा ब्रह्मजीत सिंह,शुभा प्रेम आदि ने भी अपने विचार रखे।मौके पर शेर सिंह,भुनेश्वर ,केवला दुबे, शिवराज सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App