सोनभद्र
रासपहरी में 2 टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से नेटवर्क बाधित
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर स्थानीय क्षेत्र के रासपहरी गांव में स्थित एटीसी एयरटेल रासपहरी 2 टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से नेटवर्क बाधित हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सूचना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने टावर की जांच की। कम्पनी के टेक्नीशियन देवता सिंह ने बताया कि टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से टावर का पावर प्लांट कंट्रोलर, 4 माड्यूल,डिस्प्ले, बैटरी बैंक और डीजी बैटरी जल गई, जिससे काफी देर तक नेटवर्क बाधित हो गया। इस दौरान काफी प्रयास के बाद टेक्नीशियन द्वारा किसी तरह खराबी को दुरुस्त किया गया जब जाकर नेटवर्क बहाल हुआ।