सोनभद्र
सर्पदंश से महिला हुई अचेत
दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। बताया जाता है कि चनवा देवी 50 पत्नी काशी निवासी केवाल अपने खेतों में काम कर रही थी। काम के दौरान एक सांप ने डस लिया शोर शराबा की आवाज सुन घर के परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहॉ उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने महिला को खतरे से बाहर बताया है।