सोनभद्र
अधर्म पर धर्म की विजय राम ने किया रावण का वध
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ला) करमा ब्लाक अन्तर्गत करमा रामलीला मैदान में राम और रावण का घनघोर युद्ध हुआ अंत में अधर्म पर धर्म की बिजय हुई राम के हाथों रावण का वध हुआ जय श्री राम के नाम से क्षेत्र गूंज उठा मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को नीति सीखाया फिर हनुमान जी माँ जगत जननी सीता को लंका से लाया गया लगभग 30 फीट रावण का पूतला दहन किया गया बिशाल दशहरा मेले का आयोजन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्रजीत शुक्ल ने किया सूरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष राजेश सिंह दल बल के साथ क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।