बलिया शहर कोतवाल प्रवीण सिंह भारी बरसात में भीगते हुये वर्दी का फर्ज निभा श्रद्धालुओं की मदद करते नजर आए
बलिया बलिया शहर कोतवाल प्रवीण सिंह भारी बरसात में भीगते हुये वर्दी का फर्ज निभा श्रद्धालुओं की मदद करते नजर आए। बलिया शहर कोतवाल का अलहदा चेहरा आया सामने। पुलिस को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन पुलिस अक्सर विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी करने से गुरेज नहीं करती है। जी हां सही सुना आपने ऐसा ही मुजाहरा सामने आया बलिया में। बलिया में जनेश्वर मिश्र सेतु मार्ग के किनारे हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कलश यात्रा के दौरान कई जिलों से आए श्रद्धालुओं कि सुरक्षा में तैनात बलिया शहर कोतवाल प्रवीण सिंह भारी बरसात में भी अपने वर्दी का फर्ज निभाते नजर आए।
बलिया में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। बारिश के बीच गगन भेदी नारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। 13 किमी लंबी कलश यात्रा व्यासी यज्ञ स्थल से निकली। प्रवीण सिंह मय पुलिस के जवान के साथ बारिश में भीगते हुए कई जिलों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं की मदद करते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाया। वही श्रद्धालु भारी बरसात में वर्दी का फर्ज निभाने वाले प्रवीण सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मियों को साधुवाद देते नजर आए।