प्रदेशसोनभद्र

फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड ने आयोजित किया एक दिवसीय आशाओं का प्रशिक्षण का कार्यक्रम

दुद्धी, सोनभद्र। फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड ने आज ब्लॉक सभागार बभनी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । आज जहां राज्य सरकार कई संस्थाओं के साथ मिलकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चला रही है जिसमें मच्छरों से बचाव एवं संक्रमण रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसी कार्यक्रम को थोड़ा सा आगे बढ़ाते हुए फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार बभनी में आयोजित किया और आशाओं को मच्छरों से होने वाले मलेरिया डेंगू एवं और वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में प्रशिक्षण बभनी ब्लाक की 49 आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया इसमें मुख्य रूप से फैमिली हेल्थ इंडिया के प्रोग्राम एसोसिएट राहुल जायसवाल और बभनी ब्लाक से बीसीसीएफ रवि शंकर पांडे ने निभाया।

रवि शंकर पांडे ने आशाओं को मच्छरों से होने वाली बीमारी मच्छरों का जीवन चक्र लारवा, पीपा, वयस्क, मच्छर कैसे होते हैं इसके बारे में बीसीसीएफ बभनी ने विस्तार पूर्वक आशाओं को समझाया।
साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी बभनी राजेश सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर ने भी मच्छर जनित बीमारियों के बारे में बताया एवं यह भी बताया कि गांव में सफाई कर्मियों द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जा रही है धीरे-धीरे सभी गांव में यह कार्यक्रम चल रहा है इसमें आप लोग भी सहयोग करें तथा आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा, विधवा, विकलांग, लोगों को पेंशन आसानी से मिल सके इसके लिए भी आशाओं को आगे बढ़कर राष्ट्रीय कार्यक्रम मानते हुए इसमें भी अपना सहयोग करें इसका उन्होंने आवाहन किया। इस कार्यक्रम में अनूप कुमार गुप्ता लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी द्वारा आशाओं को मलेरिया टेस्टिंग किट के द्वारा कैसे मलेरिया टेस्ट किया जाता है इसके बारे में भी बताया गया और समझाया गया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह प्रवीण कुमार बीसीपीएम बभनी अनूप गुप्ता पूनम कुमारी बीओसी यूपीटीएसयू राहुल जयसवाल प्रोग्राम एसोसिएट फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड एवं आशा संगिनी रिंकू मधुरानी सरिता देवी एवं 49 आशाओं ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App