जय मां अम्बे-जय जगदंबे की बोल से गुलजार रहा समूचा क्षेत्र
पांडालों में स्थापित हुईं मूर्तियां, विधि विधान के साथ पूजा शुरू
दुद्धी,सोनभद्र। तहसील मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों दुर्गापुजनोत्स्व की धूम मची रही | तहसील मुख्यालय के मां काली मंदिर,श्री संकट मोचन मंदिर,श्री पंचदेव मंदिर एवं रामनगर के श्री महादेव मंदिर परिसर में आयोजकों द्वारा प्रतिष्ठापित माता रानी की भव्य प्रतिमाओं का दर्शन पूजन कर लोग निहाल होते रहे | देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ कर माता रानी की दर्शन पूजन कर, अपने परिजनों के लिए मंगल कामना कर रहे थे| कमोवेश यही हाल ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिली| क्षेत्र के रजखड, बीड़र, डूमरडीहा, दुम्हान समेत कई गांवों में भव्य पूजा पंडाल बनाकर पूजन आदि किया गया|
पूजा पांडालों में सुरक्षा व सतर्कता के कड़े प्रबंध रहे।पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर दर्शनार्थियों के लिए दर्शन व प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था कमेटियों द्वारा की गई थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती रही।कोतवाल श्रीकांत राय ने सभी पूजा पंडाल आयोजकों से सुरक्षा नियमों का पालन करते-कराते हुए, दर्शन पूजन की व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।