चोरो ने नगदी समेत हजारों के गहनों पर किया हाथ साफ
चोपन, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रितनगर गढ़ईडीह में चोरो ने शुक्रवार की देर रात एक घर से नगदी समेत हजारों के गहनो पर हाथ साफ़ कर दिया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक शर्मा पुत्र स्वर्गीय लछमण शर्मा व उनके भाई राजू शर्मा रहते थे सुबह राजू शर्मा ने यह आरोप लगाया कि उनके घर से नगदी और गहने चोरी हो गया है।
वहीं इस बाबत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि राजू द्वारा अपने छोटे भाई पर लगाए गए आरोप के मद्देनजर जांच की गई ,आश्चर्यजनक रूप से घर में ढेरों कीमती सामान सही सलामत हैं जिन्हें चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है। ना ही घर में कोई ताला टूटा है ।जिस कमरे से चोरी लगाने का आरोप राजू द्वारा लगाया जा रहा है उस कमरे भी अंदर से खोला गया है ।घर के अंदर से दरवाजा खोल कर हुई यह चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है वहीं पड़ोस के लोगों का कहना है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इनके पिता की मौत हो गई थी और इनकी मां संतोष के साथ रहती थी। जिसको लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से तनाव और विवाद चल रहा था वह संतोष का कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से चोरी का आरोप लगाया गया है मामला मां की पेंशन को लेकर है पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है।