दुद्धी ब्लाक में किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
दुद्धी, सोनभद्र। ब्लाक परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मेले में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मदन सेन सिंह द्वारा कृषकों को खरीफ के मौसम में फसलों में लगने वाले रोगों के नियंत्रण के बारे में बताया गया। साथ ही रबी के मौसम में सरसों ,चना ,मटर , गेहूं की बुवाई एवं उन्नतशील प्रजाति के बारे में बताया। जिला उद्यान अधिकारी सुनील शर्मा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे एकीकृत बागवानी मिशन, स्प्रिंकलर सेट ,ड्रिप इरिगेशन ,औषधि फसलों खेती, ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में बताया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुओं के टीकाकरण एवं पशुधन बीमा के बारे में बताया गया। उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भूलेख अंकन, सोलर पंप , उन्नतशील बीजों पर अनुदान के बारे में बताया गया ।इस मौके पर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार दुद्धी सर्वेश कुमार सैनी, विनय कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद ,चंद्रशेखर अरुण कुमार सिंह एवं गौरी शंकर कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक उपस्थित रहे ।