सोनभद्र

धनुष यज्ञ लीला में भगवान श्रीराम के धनुष उठाते ही जय श्रीराम के जयकारों से गुंजा पंडाल

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील परिसर में चल रही रामलीला में वृहस्पतिवार की रात धनुष यज्ञ लीला में भगवान श्रीराम के धनुष उठाते ही जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय कलाकारों ने सीता स्वयंवर का मंचन किया। मिथला के राजा जनक ने सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ने की शर्त रखी। स्वयंवर में पहुंचे कई राजा भगवान शिव का धनुष नहीं हिला पाए। भगवान श्रीराम ने जैसे ही सभा में में रखे धनुष उठाया और तोड़ दिया। श्रीराम व माता सीता का विवाह सम्पन्न हुआ। जनकपुरी में खुशियां मनाई गई। इस दौरान भगवान शिव के धनुष टूटने से क्रोधित होकर राजा जनक के दरबार में पहुंचे और लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन हुआ। लीला के दौरान भगवान राम ने बीच में आकर परशुराम के क्रोध को शांत करते हुए उन्हें भगवान विष्णु के अवतारी होने का परिचय दिया। इसके बाद परशुराम का क्रोध शांत हुआ और भगवान राम और सीता ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। इस मौके पर मौजूद दर्शकों ने पुष्पवर्षा की और आरती उतारी।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App