नगरदर्शन व फुलवारी लीला का हुआ मंचन
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर रामलीला ग्राउंड में चल रहे श्रीरामलीला मंचन के पांचवे दिन का लीला गांव के बाल कलाकारों द्वारा खेला गया लीला की शुरुवात विश्वामित्र के यज्ञ शाला से होती है विश्वामित्र के पास सीता स्वयंबर के लिए आने का निमंत्रण आता है विश्वामित्र अपने शिष्य राम और लखन के साथ जनकपुरी को जाते हैं जनकपुरी पहुंचने के बाद जनकपुर के दुकानदार राम जी को एक से बढ़कर एक कीमती वस्त्र आभूषण दिखाते हैं विश्वा मित्र व राम लक्ष्मण को एक सुंदर स्थान पर उन्हें ठहराया जाता है। राम व लक्ष्मण दोनों पूजा के लिए फूल लेने वाटिका में पहुंचे। सीता सखियों सहित फुलवारी में आती हैं। इस दौरान एक सखी की नजर राम-लक्ष्मण पर पड़ती है। उनका दिव्य रूप देखकर वह मंत्रमुग्ध हो जाती है। वह सारा वृतांत सीता को बताती हैं। जनकपुरी में सीता स्वयंवर की तैयारी चल रही होती हैं तो सीता को लगता है कि यह राजकुमार भी इसीलिए आए हैं। ऐसे में मन ही मन मां भवानी से श्रीराम से विवाह की कामना करती है।नगरदर्शन फुलवारी का लीला देख ग्रामीण गदगद हो जाते है इस दौरान श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सहकोषाध्यक्ष सन्दीप अग्रहरी, मंडली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,अंकित कुमार,रंजन,सुनील,श्यामू, रामु,वालेंटियर प्रमुख आलोक अग्रहरीआदि कलाकार मौजूद रहे।