सोनभद्र
खेमपुर में नए सरकारी डाक घर हुआ शुभारंभ
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल)
विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत खेमपुर में मंगलवार को अविनाश गुप्ता जी के घर में नए सरकारी डाक घर का उद्घाटन हुआ। जिनमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सरफराज अली ने फीता काट कर नए सरकारी डाक घर का उद्धाटन किया। खेमपुर मेंडाक घर खुलने से ग्राम वासियो में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर पोस्ट मैन रितेश, पूर्व अध्यापक रामभजन, जगदीश गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी, विनोद शर्मा, पूर्व बीडीसी उदय कुमार, बुद्धिनारायन तिवारी समेत गांव के दर्जनों युवा एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।