सोनभद्र
जुगैल में चोरों के हौसले बुलंद घर मे लगाया सेंध
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) जुगैल थाना क्षेत्र में हौसले बुलंद चोरो ने सेंध लगा कर नेवारी निवासी कमलेश वैसवार पुत्र रामाधीन वैसवार के घर से से तकरीबन 19 हजार नकदी समेत जेवरात व घरेलू सामान निकाल कर पीड़ित रामधीन के घर से कुछ दूरी पर अटेची इत्यादि को तोड़ कर कीमती सामान अपने साथ ले गए। सुबह जब परिवार के लोगो व स्थानीय लोगो ने घर से कुछ दूरी पर बिखरे समान को देख कर घटना की जानकारी पर रामधीन ने जुगैल पुलिस व 112 को दी ,घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मोके पर पहुच कर जाँच शुरू कर दिया।