सोनभद्र
साइबर ठगों ने युवक से ठगे 40 हजार रुपए
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के महुली गांव निवासी को लोन देने के नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी संजय पुत्र रामकेश ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के भीतर में 40 हजार रुपये ठग लिया है। साइबर ठगों ने युवक को काल कर पचास हजार रुपये का लोन देने की आश्वासन पर चालीस हजार रुपये अनुज कुमार खाता संख्या 1544100100003870 आइएफएससी कोड punb0154410 में एक सप्ताह के भीतर ठग लिया। युवक ने बताया पहले लोन देने की बात में झांसा देकर रुपये अपने खाते में डलवाया है।