ब्रेकिंग-जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि की पत्नी की असामयिक निधन
रामलीला मंचन का कार्यक्रम हुआ स्थगित
दुद्धी, सोनभद्र। जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि की पत्नी 48 वर्षीय पूनम अग्रहरि का शुक्रवार की रात 8 बजे निधन हो गया। वे विगत तीन-चार दिन से निमोनिया व सांस जैसी बीमारी से पीड़ित थीं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ शाह आलम के नेतृत्व में उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात 8 बजे सीने में तकलीफ होने पर उन्हें सीएचसी लाया गया। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ शाह आलम ने कार्डिएक अटैक देख 15 मिनट तक प्रयास किये लेकिन शरीर मे कोई हलचल नही हुई। श्री आलम ने बताया कि मरीज के आने पर चेक किया गया तो शरीर में कोई हरकत नही थी। उनके बेटे ने बताया की मम्मी आते समय गाड़ी में सांस ले रही थीं। हार्ट अटैक में कई बार मरीज चेस्ट पम्प करने और जीवन रक्षक दवाइयां देने के बाद रिकवर कर जाता है। मगर इनकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। बात दें कि हार्ट की पेशेंट पूनम का वाराणसी से इलाज चल रहा था। शुक्रवार को दिन में उन्हें रेनुकूट के चिकित्सक डॉ नुरुल्लाह को भी दिखाया गया था। बताना मुनासिब होगा कि कन्हैया लाल अग्रहरि नगर चैयरमैन राजकुमार अग्रहरी के बड़े भाई हैं। चैयरमैन की भाभी के असामयिक मृत्यु की ख़बर सुनते ही उनके शुभचिन्तकों का अस्पताल से लेकर आवास तक तांता लग गया। जेबीएस अध्यक्ष की पत्नी की मौत की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। श्री रामलीला कमेटी ने तत्काल रामलीला मंचन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।