चोपन पुलिस ने 8 गोवंश के साथ 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
चोपन, सोनभद्र।पुलिस के द्वारा गोवंश तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 3 अभियुक्तो दिनेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय महादेव यादव निवासी शंकरपुर पोस्ट शाहपुर थाना हरिया प्रयागराज वह दीपू कुमार भारती पुत्र बड़े लाल भारती निवासी शंकरपुर व अवधेश कुमार दुबे पुत्र गोपाल दुबे निवासी बिहरा थाना मिर्जामुराद वाराणसी को मय 8 राशि गोवंश व 2 अदद वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व गोवंश तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह मुखबिर की सुचना पर चोपन बैरियर तिराहे से गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्त मय 8 राशि गोवंश व 2 अदद वाहन के साथ गिरफ्तार कर मु ० अ ० सं ० 244/2022 धारा 3 / 5 ए / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर मा ० न्या ० के समक्ष भेजा जा रहा है । विवेचना प्रचलित है । समस्त बरामद गोवंशो को वृहद गौसंरक्षण केन्द्र चोपन को सुपूर्द किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0 नि ० लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक नवनीत कुमार चौरसिया,का 0 अर्पित मिश्रा, का ० सुनील कुमार, का ० कपिलदेव यादव, का ० संदीप शुक्ला शामिल रहे।