आगामी पर्व को लेकर नवागत प्रभारी निरीक्षक के साथ सम्भ्रांत जनों की बैठक सम्पन्न
बीजपुर(विनोद गुप्त)। मुख्य अतिथि आशीष कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी दुद्धी व नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पत्रकारों, गणमान्य ब्यक्तियों, दुर्गापूजा एंव रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों, रावण दहन के आयोजकों संग एक शिष्टाचार बैठक शुक्रवार शाम थाना परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने सर्वप्रथम सभी से सौहार्द पूर्वक परिचय प्राप्त कर आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके उपरांत श्री सिंह ने क्षेत्र में दुर्गापूजा और रामलीला मंचन रावण दहन को लेकर चल रही तैयारी की विस्तृत जानकारी हासिल कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र में आगामी पर्व के मद्देनजर अमनचैन और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्हों ने सभी से आग्रह किया कि किसी भी गाँव अथवा कस्बे में कहीं कोई समस्या या अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की जानकारी हो मिले तो तत्काल इसकी सूचना किसी भी समय उनके नम्बर पर दें। पुलिस आम नागरिक के साथ चौबीस घण्टे खड़ी है। इस अवसर पर निरीक्षक अशोक कुमार यादव (क्राइम), उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, संदीप गुप्ता, विनोद भारती, विश्राम सागर गुप्ता, जसवंत सिंह,के पी पाल, भागीरथी, रामचंद्र गुप्ता, श्याम कार्तिक दुबे, ईश्वरी प्रसाद, के साथ साथ काफी संख्या में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।