सोनभद्र
इंजीनियर प्रशिक्षण संस्थान में हार्टफुलनेस टीम द्वारा 51 इंजीनियर को हार्टफुलनेस की दी जानकारी
ओबरा,सोनभद्र। इंजीनियर प्रशिक्षण संस्थान में 11:45 से 12:45 तक हार्टफुलनेस टीम द्वारा 51 प्रशिक्षु इंजीनियर को हार्टफुलनेस ध्यान कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर
मुदिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिन्होंने प्रशिक्षु इंजीनियर को टाइम मैनेजमेंट व स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में बताया। हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति की सविस्तार जानकारी दी। उन्हें हार्टफुलनेस रिलैक्सेशन कराया गया तथा श्री राजकुमार मालवीय प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को हार्टफुलनेस ध्यान कराया गया। भाई राजाराम गुप्ता जी के संयोजन से तथा भाई अशोक जी के कुशल निर्देशन से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्री मणि शंकर राय जी को *हार्टफुलनेस की समझ* बुक हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्री राजकुमार मालवीय जी द्वारा भेंट किया गया।