सोनभद्र

मोबिल आयल के ड्रम व कप प्लेट से लदी ट्रक खाई मे गिरी,चालक समेत दो की दर्दनाक मौत

थमने का नाम नही ले रहा है मारकुंडी घाटी मे दुर्घटनाओ का सिलसिला, टोल कम्पनी पर कभी भी फुट सकता है गुस्सा।

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे एक बार फिर माल लदा ट्रक खाई मे जा गिरी,इस हादसे मे ट्रक ट्रक चालक समेत दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है।सूचना पाकर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने अपने अपने हमराही सिपाही तथ ग्रामीणों के सहयोग से कडी मकश्द के बाद दोनो शव को खाई से बाहर निकलावाकर अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा व अंतपरीक्षण की कार्रवाई मे जुटे रहे। घटना के बाबत बताया जा रही है की फरीदाबाद से 96 ड्रम मोबिल आयल व तकरीबन 850 पेटी कप प्लेट लादकर उड़ीसा जा रही थी शुक्रवार की अलसुबह तकरीबन पांच बजे जैसे ही मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर पहुंची की अनियंत्रित होकर ट्रक खाई मे जा गिरी इस हादसे मे चालक महबूब अली उम्र लगभग (56)वर्ष पुत्र महबूब हुसैन, ट्रक मालिक शरीफ उम्र लगभग (52) पुत्र मो0 उमर दोनो निवासीगण शिकारपुर,जनपद बुलंदशहर।की मौके पर दब कर दर्दनाक मौत हो गयी, वही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। अभी हाल मे तीन दिन पूर्व मंगलवार की सुबह परचून की सामाग्री से लदा ट्रक उसी जगह खाई मे जा गिरी थी इस हादसे दो ट्रक चालक एंव खलासी जख्मी हो गये थे जिसमे एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर इलाजरत है वही आए दिन मारकुंडी घाटी मे हो रही दुर्घटना से टोल कम्पनी के खिलाफ गुस्सा फुट रहा है लोगो का कहना है मारकुंडी घाटी की दुसरा व तीसरा मोड़ ज्याद डलान व खतरनाक घुमावदार होने के कारण आए दिन हादसा हो रहा है किंतु टोल प्लाजा कम्पनी द्वारा घाटी की मार्ग दुरूस्त करानी की कोई पहल नही की जा रही है जिससे मारकुंडी घाटी मे हादसो पर लगाम नही लग पा रहा है,जिससे दुर्घटना मे मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सेवा पखवाड़ा-मण्डल दुद्धी भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी
Download App