सोनभद्र
लेमनग्रास व पामारोजा जैसी औषधिय गुण वाले खेती कर लोगों का आजिविका बढा रहा है बनवासी सेवा आश्रम
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
इस समय आश्रम कृषिफार्म में लगभग 1.5 हेक्टयर में लेमनग्रास व पामारोजा की खेती पिछले तीन वर्ष से हो रहा है! हर 3 – 4 माह में इसके पत्तियों को एक विशेष डिस्टिलेशन प्लांट उबालकर तेल तैयार किया जाता है। इसके तेल का प्रयोग खाद्य पदार्थ में मिश्रण, दवा,
साबुन में सुगन्ध के प्रयोग किया जाता है। बाजार में इस तरह के प्राकृतिक गुण वाले सुगन्धित तेल का बहुत मांग है जो 1300 से 1500 रूपये प्रति लीटर बिकता है। लेमन ग्राम चाय में डालकर पीने से ताजगी आता है, तथा पेट साफ रहता है। इस फसल को उगाने में कम पानी तथा कोई भी जानवर चरता नहीं है।
जो जमीन ऊसर व खराब हो उस पर उगाने से लाभ लाभ होता है।