सोनभद्र
ट्रक के चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
करमा थाना क्षेत्र के खैराही पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के कारण तीन व्यक्ति घायल हो गए। सुचना पर पहुची करमा पुलिस ने इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां पर विजय पासवान पुत्र मिसरी पासवान निवासी करकी थाना करमा उम्र 38 वर्ष की मृत्यु हो गई वह राजेंद्र पुत्र शिवनाथ निवासी पापी थाना करमा उम्र 40 वर्ष तथा गुड्डू उर्फ ललित पुत्र तुलसी निवासी बसदेवा थाना करमा उम्र करीब 32 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा है घटना शाम 6.30 की बताई गई जानकारी उपनिरीक्षक रूपेश सिंह ने दिया।