सोनभद्र

सेवा सप्ताह के तहद जल सरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)

स्थानीय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को सेवा सप्ताह के तहद जल सरक्षण गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जल ही जीवन है यह सब हम जानते है लेकिन इसका सरक्षण हो और पानी बचाने और दुरुपयोग रोकने पर जागरूक होने की जरूरत है।कहा कि जानकारी होने के बाद भी हम पानी को लेकर सचेत नही है। खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी ने कहा की नमामि गंगे के तहद घर घर नल जल योजना कार्यक्रम चल रहा है। जरूरत है की हम जल का सरक्षण करे उन्होंने कहा की इजराइल एक एसा देश है जहा जल का सरक्षण बढ़िया ढंग से हो रहा है।हम सबको सिख लेने की जरूरत है।कहा कि पानी का संचय बहुत जरूरी है।इसके लिए जरूरी है कि वर्षा जल को संचित करे। मेड़,बंधी,चेक डैम ,बंधी और तालाब आदि के माध्यम से पानी रोक कर जल संचय कर सकते है। सामाजिक कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा ने सवाल उठाया कि जो पानी झीलों से मिलने वाला है वह शुद्ध पानी ही होगा यह कैसे सिद्ध होगा।उन्होंने रिहंद जलाशय में मरकरी की मैजुदगी एन जी टी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बताई गई है संबंधित विभाग को यह बताना चाहिए कि शुद्धता के नाम पर हम जहर तो नही परोसने जा रहे है। उसमे मरकरी फिल्टर करने का सिस्टम लगाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रहरी ने किया। मौके पर अवर अभियंता नमामि गंगे जनार्दन यादव, अमर केश सिंह,सुजीत सिंह,प्रेम चंद यादव, जीत सिंह खरवार,दीपक सिंह,मोहर लाल खरवार, दिनेश कुमार,सुधीर, सुरेंद्र कुमार चंद्रावंसी, आदि उपस्थित रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App