सोनभद्र
अमृत सरोवर तालाब पर होमगार्ड्स संघ के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण
दुद्धी, सोनभद्र। होमगार्ड विभाग द्वारा विकास खंड दुद्धी के जाबर गांव के अमृत सरोवर तालाब पर होमगार्ड्स संघ ने प्रधान अंजना देवी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। होमगार्ड्स बी0ओ0 दीपक कुमार ने बताया है कि जाबर गांव के अमृत सरोवर पर होमगार्ड विभाग द्वारा पौधरोपण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवरों एवं अन्य उचित स्थानों, जहां पौधरोपण के लिए समुचित स्थान है, उसे भी चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर पौधरोपण कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।