दुद्धी ब्लाक में जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक परिसर में गुरुवार को जल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल जी रहे।मुख्य अतिथि ने जल संरक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है और जल का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर नल योजना पर काम कर रही है।काम पूरा होते ही लोगों को शुद्ध जल घर मिलना शुरू हो जाएगा।आज के समय में जरूरत है कि जल का दुरुपयोग रोका जाए और जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी का उपयोग किया जाए।
मुख्य अतिथि के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी जल जीवन मिशन एवं जल संरक्षण को लेकर गोष्ठी को सम्बोधित किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, डीसीएफ अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरी, संजू तिवारी,सुमित सोनी,मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,दिलीप पांडे,बीडीओ मनीष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।