दुद्धी में श्री रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ
दुद्धी, सोनभद्र। श्री रामलीला मंचन बुधवार को देर शाम मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल जी ने शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने श्री हनुमान जी चित्र पर दीप प्रवज्जलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया।
दुद्धी तहसील परिसर में स्थित श्रीरामलीला मंच में रामलीला का शुभारंभ करने पहुंचे राज्यसभा सांसद रामशकल जी ने कहा कि पुरषोत्तम श्रीराम ने हमेशा सत्य मार्ग पर चलना सिखाया। क्योकि हमेशा बुराई पर सच्चाई की ही जीत होती है। सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले को परेशानी तो झेलनी पडती है। विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु सीओ दुद्धी अमित कुमार ने कहा कि रामलीला जीवन जीने की कला है। प्रभु श्री राम एक श्रेष्ठ रहे जिनके प्रेरणा से लोगों को सीखने की जरूरत है। अंत मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कोतवाल श्रीकांत रॉय, महेशानंद भाई, डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, श्यामनारायण आढ़ती, भोला नाथ आढ़ती, चंद्रिका आढ़ती, रामलोचन तिवारी, रामपाल जौहरी, दिलीप पांडेय, कमलेश कमल, कमल कानू, राकेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, सुरेन्द्र हौंडा मौजूद रहे।