पीस कमेटी की बैठक में दुर्गापूजा और दशहरा पर्व पर हुई चर्चा
किसी भी नई परंपरा की इजाजत नहीं-एडीएम
दुद्धी,सोनभद्र। आगामी दिनों में आने वाली दुर्गा पूजा और दशहरा जैसी पर्व को लेकर वृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम सहदेव मिश्रा व एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व की परंपरा के अनुरूप दशहरा और दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में त्योहारों पर किसी प्रकार की नई परंपरा कायम करने की इजाजत नही होगी। जैसे पूर्व में त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं उसी के अनुरूप व तर्ज पर ही धार्मिक कार्यक्रम संपादित होंगे। लोगों द्वारा त्योहारों पर बिजली-पानी, साफ-सफाई आदि मुद्दों पर आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर में खासकर इन त्योहारों पर बिजली, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति की सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए प्रशासन प्रभावी कदम उठाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, तहसीलदार बृजेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरि, कुलभूषण पांडेय, रामपाल जौहरी, प्रेम चंद यादव, राकेश आजाद, सुरेंद्र अग्रहरि, संजू तिवारी, त्रिभुवन यादव, सुरेश चंद, सुरेंद्र गुप्ता,
जामा मस्जिद दुद्धी के सदर कल्लन खान सहित अन्य लोग व कोतवाली के समस्त दरोगा मौजूद रहे।