बीआरसी दुद्धी में संपन्न हुई विज्ञान क्विज प्रतियोगिता
पूरे ब्लॉक के विद्यालयों से दो दो बच्चों ने किया प्रतिभाग
दुद्धी, सोनभद्र। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत स्थानीय बीआरसी में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में समूचे ब्लॉक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कंपोजिट विद्यालयों के दो दो बच्चों ने प्रतिभाग किया।कुल 151 बच्चों ने प्रतिभाग किया।परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित 50 प्रश्न थे।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।सभी शिक्षकों और अभिभावकों से अपील है कि बच्चों के शिक्षा स्तर एवम् आत्मविश्वास में अभिवृद्धि करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों में मिलकर सहयोग करें।इस अवसर पर एआरपी श्रवण कुमार, ऋषिणारायण, संतोष सिंह, मनोज जायसवाल,अखिलेश कुमार तथा परीक्षा ड्यूटी में प्रवीण द्विवेदी, श्रीमती रेनू कन्नौजिया, शगुफ्ताबानो आदि थे। परीक्षा में अन्य सहयोगियों में अविनाश गुप्ता, पीयूष, देवेंद्र पाण्डेय आदि रहे।