जिला कारागार मे चला एकदिवसीय जागरूकता अभियान।
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
बुधवार को जिला कारागार सोनभद्र में एड्स जैसी लाईलाज रोग के लिए एकदिवसीय जागरूकता स्वास्थ्य शिविर लगाया गया व जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को एड्स के बारे में बताया गया कि एड्स कैसे होता है और उसको कैसे रोका जाए। इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए डा.कीर्ति आजाद (जिलाक्षय रोग अधिकारी)डा. इन्दु
चौबे(काउन्सलर सुरक्षा क्लीनीक)डा.विजय
कुमार यादव, कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव एवं श्री जे. पी. दुबे कारापाल का सराहनीय प्रयास रहा, बंदियों को शिविर टीम द्वारा बुकलेट भी प्रदान किया गया बताये गये सावधानियों के परिपेक्ष्य में जेल अधीक्षक एवं कारापाल द्वारा बंदियों को इसका प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया, शिविर कार्यक्रम के समय बंदियों के साथ- साथ जेल के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।