बिना आदेश के किसी भी कार्यक्रम का नही होगा आयोजन
म्योरपुर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- मंगलवार को थाना परिसर में नवागत प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में आये संभ्रांत लोगो से थानाध्यक्ष द्वारा रामलीला व दुर्गा पूजा के आयोजन के बारे में जानकारी किया।उन्होंने कहा कि बिना किसी आदेश के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नही होगा।आदेश की एक कॉपी थाने में जरूर जमा करा दें।नए स्थान पर कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नही होगा।उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एव दुर्गा पूजा समिति के लोगो से रामलीला के आयोजन की समयावधि एव दुर्गा पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापना एव मूर्ति विसर्जन के बारे में जानकारी लिया।प्रभारी निरीक्षक ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब के नशे में कोई भी मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने रामलीला के आयोजन के दौरान कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करने की बात भी कही।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि हवाईपट्टी के जद में आने वाले क्षेत्र का चिन्हांकन कराया जाए ताकि उसकी सीमा से बाहर के लोग घर निर्माण कर सकें। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माधीन मकानों का काम पुलिस ने रुकवा दिया है।
बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,सोनाबच्चा अग्रहरी,प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,रामदेव तिवारी,गौरीशंकर सिंह,एस आई कवीन्द्र कुमार यादव,तीसू सिंह,हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह,अमरकेश सिंह,शिवसागर जायसवाल,सुजीत सिंह,ग्राम प्रधान सुरेंद्र चद्रवंशी,बच्चालाल प्रजापति,रामदयाल प्रजापति,राजपति विश्वकर्मा,रामनारायण,शब्बीर अहमद,नज़ीर अहमद,मुहम्मद आयूब,अमित रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे।