अनियंत्रित कंटेनर ने बिजली पोल उखाड़ा आपूर्ति बंद
बीजपुर(विनोद गुप्त)। रिहंद परियोजना से बभनी की ओर जा रहा एक विशाल कंटेनर रविवार की रात अनियंत्रित हो कर पौथीपाथर में बिजली के पोल को उखाड़ दिया। पोल उखड़ते ही बकरिहवाँ फीडर से जुड़े आधा दर्जन गाँवों की बत्ती गुल हो गयी। बताया जाता है कि नशे में धुत्त चालक उसके बाद कंटेनर लेकर भागने लगा लेकिन लोगों की सूझ बूझ से उसको पकड़ कर रोक लिया गया वरना फिर कहीं बड़ा हादसा कर सकता था। बताया गया कि नेमना, जरहा, महुली, रजमिलान, चेतवा,राजो नवाटोला सहित अनेक गाँवो में अँधेरा पसरा पड़ा है। संविदा लाइनमैन सन्दीप ने बताया कि पोल, तार, क्रॉस आरम टूट कर बिखर गए हैं। गौरतलब हो कि आयेदिन पोल टूटना, जर्जर उपकरण के कारण कहीं 33 तो कहीं 11 केवीए में फाल्ट से ग्रामीण अंचल के गाँवों में आपूर्ति भगवान भरोसे हो गयी है। लोगों का कहना है कि किरबिल में निर्माणाधीन 132 केवीए सबस्टेश अगर जल्द नही बनता है तो क्षेत्र की जनता बिजली बिभाग के खिलाफ आंदोलन का रुख अख्तिया कर सकती है।