लौआ नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालिका की मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव में लौआ नदी के घाट पर नहाते समय एक 10 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि लौआ नदी के घाट पर जियुतिया पर्व पर सभी महिलाएं नहाने गए हुए थे। उसी दौरान ऋतु सोनी 10 पुत्री भोला सोनी निवासी वार्ड 2 दुद्धी नदी के घाट पर नहा रही थी। लौआ नदी में पुल का हो रहे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से गढ्ढा खोदकर मिट्टी निकाली गई थी। उसी गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बिडर गांव के दो युवकों ने नदी से बालिका के शव को निकालकर सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने बालिका को देखते हुए मृत घोषित कर दिया। केंद्र अधीक्षक ने मृत बालिका की सूचना मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दे दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लौआ नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालिका की मौत होने से नाराज नगरवासियों ने नदी में गढ्ढा करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि सभासद विनोद मिश्रा ने सीएचसी दुद्धी पहुँचकर पंचनामा कर रही पुलिस से मांग किया कि लौआ नदी में बने पुल के निर्माण कार्य के दौरान नदी की विपरीत धारा को गढ्ढा कर मोड़ दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेकर सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस के साथ परिजनों ने घटना स्थल पहुँचकर जायजा लिया। कोतवाली पुलिस के सामने एक युवक नदी में जाकर देखा तो करीब आठ फिट की गढ्ढा किया गया है। नदी की धारा को रोककर गढ्ढा किया गया है। सीओ अमित कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उचित कार्यवाही की जाएगी।