प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाड़पाथर पूजा घाट की सफाइ
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेनुकूट के नगर पंचायत क्षेत्र खाड़पाथर वार्ड में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।गया खाड़पाथर वार्ड स्थित तालाब जो ज्युतिया और छठ जैसे हिन्दू पर्वों पर ग्रामवासियों द्वारा उपयोग में लाया जाता है के चारों ओर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई थी। ज्योतिया पर्व आज १६ सितंबर को नहाना खाना १७ सितंबर ठाट उपवास २४ निर्जल के बाद १८ सितंबर को ज्युतिया पर्व के पारन ८ बजे सुबह जल ग्रहण करेगी ब्रा ती महिलाए घाट जंगल की तरह उपजे घास फूस को साफ करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे घाट की सफ़ाई की व मोदीजी के स्वच्छता अभियान संदेश को ग्रामवासियों के साथ साझा किया।इस अवसर पर भाजपा रेनुकूट मण्डल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, जिला कार्यसमिति सदस्य राज वर्मा, भाजपा जिला आई.टी.प्रमुख अभय सिंह, मण्डल महामंत्री राम कुमार जायसवाल, सेक्टर संयोजक शम्भू खरवार, श्याम कुमार राय, अतुल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता सफाई करते दिखे और उपस्थित रहे।