सोनभद्र
लकड़ी काटने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) चोपन बेलछ के मंगलेश्वर पहाड़ी पर बीती रात बीती शुक्रवार को लकड़ी काटने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गइ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवा लाल पुत्र जयराम उम्र 25, रमाशंकर पुत्र राजकुमार उम्र 20 वर्ष ,निवासी बेलछ टोला टेकमा थाना चोपन लकड़ी काटने के लिए बीते शुक्रवार को मंगलेश्वर पहाड़ी पर गए थे जहाँ वह आकाशीय बिजली की चपेट में आगये जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर चोपन पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों शवों पंचनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी।उक्त जानकारी चोपन थाना प्रभारी लछमण पर्वत दी।