पिपरी चेयरमैन का पद हो एससी के लिए आरक्षित
पूर्व सभासद मारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा पत्र
रेनुकूट, सोनभद्र। पिपरी नगर पंचायत के चेयरमैन पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग पर आज पूर्व सभासद और आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के पिपरी प्रभारी कामरेड़ मारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है। पत्र में निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद की पिपरी नगर पंचायत में आबादी का बड़ा हिस्सा आरक्षित वर्ग से संबंधित है बावजूद इसके पंचायती राज अधिनियम एवं संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना कर 1995 से ही अध्यक्ष का पद अनारक्षित श्रेणी में है। इस अवधि में कई बार चुनाव हो चुके हैं, लेकिन आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद आरक्षण की अवहेलना की गई है जोकि आरक्षित समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। पत्र में कहा गया कि प्राप्त आंकड़ों व जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में सर्वाधिक आबादी अनुसूचित जाति की है, इसके बाद पिछड़े वर्ग की आबादी है। आरक्षित श्रेणी के लिए अध्यक्ष पद की मांग के बाद चक्रानुक्रम करने के नाम पर सामान्य महिला किया गया लेकिन अभी तक आरक्षित श्रेणी के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित न करना इन समुदायों के साथ अन्याय है। इसलिए पत्र में निवेदन किया गया कि आसन्न स्थानीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति की आबादी की बाहुल्यता के मद्देनजर पिपरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति की श्रेणी में आरक्षित करने का कष्ट करें।