सोनभद्र

कायाकल्प अवार्ड जीत जिले में अव्वल आई सीएचसी दुद्धी टीम को सीएमओ ने किया पुरस्कृत

84 अंक अर्जित कर बनी जनपद की सर्वोच्च सीएचसी

कायाकल्प अवार्ड की एक लाख मिली नकद धनराशि

सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर अधीक्षक सहित स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कायाकल्प अवार्ड योजना में 84 अंक अर्जित करने वाला सोनभद्र जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीएमओ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सीएमओ डा. रमेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उप्र के अंतर्गत कायाकल्प अवार्ड योजना में दुद्धी सीएचसी प्रथम स्थान पर है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा 84 प्रतिशत से अधिक स्कोर होने पर चिकित्सालय को विजेता घोषित किया जाता है। सीएमओ डॉ ठाकुर ने जनपद में प्रथम स्थान पाने पर दुद्धी सीएचसी को बधाई देते हुए आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर अवार्ड जीतने के लिए प्रेरित कर शुभकामना दिया। इसमें सीएमओ, एसीएमओ, चिकित्सा इकाइयों के संबंधित अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, समस्त चिकित्सा इकाई स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इसके लिए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने कायाकल्प अवार्ड जीतने में स्वास्थ्यकर्मियों की एकजुटता और संगठित होकर जनस्वास्थ्य सेवाओं को अमलीजामा पहनाना जैसी भूमिका की सराहना की। कहा कि आप सब लोगों के सहयोग से ही यह मुमकिन हो पाया है। हम लोग इसी तरह संगठित और सुशासन में अपने कार्य करते रहें तो वह दिन भी आएगा जब दुद्धी सीएचसी का नाम प्रदेश अवार्ड के लिए चुना जाय। अधीक्षक ने सम्मान समारोह की घोषणा उपस्थितजनों को लजीज भोजन के आमंत्रण के साथ किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में समस्त स्वास्थ्यकर्मी सामूहिक भोज ग्रहण कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सीएमओ डॉ रमेश चंद्र ठाकुर, डॉ आर जी यादव एसीएमओ, सीएचसी नोडल अधिकारी डॉ राम कुंवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिपुंजय श्रीवास्तव, उप जिला प्रतिरक्षिकरण अधिकारी डॉ गिरधारी लाल, सीएचसी अधीक्षक डा. शाह आलम अंसारी, डॉ मनोज एक्का, हिंडाल्को सीएसआर से प्रशांत, संजय रूंथला, डॉ.विनोद सिंह, डॉक्टर संजीव, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आलोक, डॉ प्रकाश चंद्र, डॉ अनीमा यादव, डॉक्टर संजय गुप्ता सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। संचालन बीपीएम संदीप सिंह ने किया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App