रनटोला जंगल मे पोल्ट्री चालक ने 2.4 लाख लूट का लगाया आरोप पुलिस जांच में जुटी
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता)
-रनटोला जंगल मे पोल्ट्री चालक ने 2.4 लाख लूट का लगाया आरोप पुलिस जांच में जुटी
-रनटोला मुर्धवा जंगल में आज दोपहर पोल्ट्री वाहन चालक ने अज्ञात लोगो द्वारा पीटकर उसके पास 2.4 लाख लोड करने का लगाया आरोप
-दुद्धी एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने खून से लथपथ एक युवक पर पड़ी तो तो उन्होंने वाहन रोक कर घटना की जानकारी लिया
-सलमान पुत्र अज्ञात निवासी जगदीशपुर कोहरबली अमेठी ने बताया कि बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरो ने गाड़ी रोककर उसे लाठी डंडों से मारा पीटा और उसके पास 2.4 लाख लूटा
-घायल सलमान को हास्पिटल भेजा गया
-पुलिस जांच में जुट गयी है
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप चंदेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहा हूं प्रथम दृष्टया घटना मारपीट का लग रहा है जांच के बाद ही पूरी घटना का पता चल पायेगा। आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है जल्द ही पुरे घटना का पर्दाफाश होगा।