बच्चा चोरी अफवाह पर यशवीर सिंह ने कहा अफवाह मे आकर किसी के विरुद्ध हिंसात्मक कारवाइ ना करे शक होने पर पुलिस को करे सूचित
सोनभद्र बच्चा चोरी अफवाह पर यशवीर सिंह ने कहा अफवाह में आकर किसी के विरुद्ध हिंसात्मक कार्रवाई ना करें शक होने पर पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि सोनभद्र के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न दें, यह मात्र अफवाह है। जिले में बच्चा चोरी का कोई गैंग सक्रिय नही है। आप लोग अफवाह में आकर किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई हिंसात्मक कारवाइ अभद्र व्यवहार न करें, यदि किसी पर शक है तो पुलिस को सूचित करे। उन्होंने बताया कि जनता द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों, फेरी वालों एवं संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की बात कइ जिले मे सामने आ रहा है। उन्होने कहा कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। यदि आपको ऐसी किसी तरह की अफवाह या सूचना की जानकारी मिलती है तो तुरंत ही संबंधित थाने की पुलिस या 112 पर फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दें।
कृपया ध्यान दें- pic.twitter.com/91AqdghcW0
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) September 9, 2022
यशवीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिन से बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की अफवाहें तेजी से फैली है। ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दे। अफवाह के चलते किसी निर्दोष से मारपीट की घटना को अपराध की श्रेणी मे रखा जायेगा। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो तत्काल 112 नंबर या संबंधित थाना के सीयूजी पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर कारवाइ करेगी। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस व खुफिया की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाइ की जायेगी।