दरिया बनी सड़क मुश्किल में ग्रामीण आवागमन बाधित
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद सीएसआर से निर्मित पुनर्वास सेकेंड डोडहर बीजपुर सम्पर्क सड़क जगह जगह टूट कर गढ्ढे में तब्दील होकर दरिया बनी हुई है। उसमे बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। आएदिन दुपहिया वाहन सवार और स्कूली बच्चे इसी मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं ग्रामीणों सहित अन्य लोगों का रात दिन जरूरी कार्य से इसी मार्ग पर आनाजाना है। ग्राम प्रधान के पी पाल ने बताया कि लगभग तीन से चार किलो मीटर के इस सम्पर्क मार्ग का निर्माण एनटीपीसी सीएसआर ने ग्रामीणों के आवागमन को देखते हुए कई वर्ष पहले कराया गया था लेकिन इसी मार्ग पर पिछले वर्ष राखी और बालू की ओवरलोड ट्रकों के संचालन से सड़क बर्वाद हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमने कई बार सीएसआर को पत्र देकर सड़क मरम्मत की माँग की लेकिन वे लोग यह कह कर टाल देते हैं कि अभी टेंडर नही हुआ है। उधर इस बाबत अरविंद शुक्ला प्रबंधक सीएसआर से बात की गई तो उन्हों ने कहा कि फिल्हाल मैं उस सीट पर नही हूँ लेकिन जानकारी के अनुसार सड़क मरम्मत जारी है एक बड़ा गढ्ढा सड़क के बीच हो गया है जिसको वहीं का एक व्यक्ति अपना काश्त बता कर निर्माण कार्य रोक दिया है और शिकायत दुद्धि तहसील में किया है तब से कार्य बंद पड़ा है वरना वह भी बन गया होता।