सोनभद्र

दरिया बनी सड़क मुश्किल में ग्रामीण आवागमन बाधित

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद सीएसआर से निर्मित पुनर्वास सेकेंड डोडहर बीजपुर सम्पर्क सड़क जगह जगह टूट कर गढ्ढे में तब्दील होकर दरिया बनी हुई है। उसमे बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। आएदिन दुपहिया वाहन सवार और स्कूली बच्चे इसी मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं ग्रामीणों सहित अन्य लोगों का रात दिन जरूरी कार्य से इसी मार्ग पर आनाजाना है। ग्राम प्रधान के पी पाल ने बताया कि लगभग तीन से चार किलो मीटर के इस सम्पर्क मार्ग का निर्माण एनटीपीसी सीएसआर ने ग्रामीणों के आवागमन को देखते हुए कई वर्ष पहले कराया गया था लेकिन इसी मार्ग पर पिछले वर्ष राखी और बालू की ओवरलोड ट्रकों के संचालन से सड़क बर्वाद हो चुकी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि हमने कई बार सीएसआर को पत्र देकर सड़क मरम्मत की माँग की लेकिन वे लोग यह कह कर टाल देते हैं कि अभी टेंडर नही हुआ है। उधर इस बाबत अरविंद शुक्ला प्रबंधक सीएसआर से बात की गई तो उन्हों ने कहा कि फिल्हाल मैं उस सीट पर नही हूँ लेकिन जानकारी के अनुसार सड़क मरम्मत जारी है एक बड़ा गढ्ढा सड़क के बीच हो गया है जिसको वहीं का एक व्यक्ति अपना काश्त बता कर निर्माण कार्य रोक दिया है और शिकायत दुद्धि तहसील में किया है तब से कार्य बंद पड़ा है वरना वह भी बन गया होता।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App